फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत से जलभुन गए इंजमाम उल हक और सलीम मलिक, लगाया बॉल टैम्परिंग का आरोप

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत से जलभुन गए इंजमाम उल हक और सलीम मलिक, लगाया बॉल टैम्परिंग का आरोप

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया और इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक और इंजमाम उल हक ने गंभीर आरोप लगाए।

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत से जलभुन गए इंजमाम उल हक और सलीम मलिक, लगाया बॉल टैम्परिंग का आरोप
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 26 Jun 2024 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आठ में से चार टीमें ही बची हैं। पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान और दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडिया वर्सेस इंग्लैंड होना है। इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है। भारतीय टीम ने अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 24 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत की जीत लगता है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक और सलीम मलिक से पच नहीं रही है। दोनों ने मिलकर भारतीय टीम पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया। इतना ही नहीं सलीम मलिक ने तो यहां तक कहा कि पास में खड़े फील्डर्स को चेक किया जाना चाहिए।

इंजमाम उल हक ने कहा, 'अर्शदीप सिंह जिस समय 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग कर रहा था। नई बॉल के साथ इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग होना मुश्किल है। इसका मतलब है कि बॉल 12वें-13वें ओवर तक बन गया था कि रिवर्स के काबिल हो गया था। क्योंकि जब वो 15वां ओवर करने आए तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए।' इस पर सलीम मलिक ने कहा, 'इंजी मेरा ख्याल है कुछ टीमों के बारे में मैं अक्सर कहता हूं कि उनकी आंखें बंद होती हैं, और उनमें एक इंडिया भी है। मुझे याद है कि जिम्बाब्वे में हम एक मैच खेल रहे थे और वसीम अकरम ने एक साइड गेंद गीला कर दिया था। सबने शोर किया कि ये क्या हो गया, तो मैंने जाकर शिकायत की थी, तो मुझे फाइन हो गया था बड़ा।'

रोहित आपको यह वर्ल्ड कप...सेमीफाइनल से पहले भारत पर क्या बोले अख्तर

'पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऐसा किया होता तो...'

इंजमाम ने इस पर कहा, 'अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों का होता, तो शोर मच सकता था। 15वें ओवर में आकर अगर अर्शदीप सिंह का रिवर्स स्विंग हो रहा है, तो इसका मतलब है जी कि सीरियस काम हुआ है बॉल पर।' सलीम मलिक ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'मैंने उस वक्त इंजी को कहा भी था कि जो कुछ करीबी फील्डर्स हैं, उनको देखना चाहिए, उनको चेक करो जरा। और हम इस पर हंसना शुरू हो गए।' इंजमाम ने आगे कहा, 'रिवर्स स्विंग का ऐसा है कि जो बुमराह है ना, उसका एक्शन ऐसा है कि वो रिवर्स स्विंग थोड़े में भी कर लेगा, कुछ बॉलर्स को रिवर्स स्विंग कराने के लिए बॉल बहुत अच्छे तरह से तैयार किया जाता है।'

रोहित ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, धोनी-कोहली भी नहीं कर पाए ये कारनामा

सुपर-8 में भी नहीं पहुंचा PAK

पाकिस्तान की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम लीग राउंड में ही बाहर हो गई। पाकिस्तान को लीग राउंड में अमेरिका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अमेरिका की टीमें सुपर-8 में पहुंची थीं। ग्रुप-1 से इंडिया और अफगानिस्तान, जबकि ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।