Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Zaheer Iqbal Gift Luxury Car Worth 2 Crore To Wife Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा को शादी के बाद पति जहीर इकबाल ने गिफ्ट की करोड़ों की कार?

सोनाक्षी सिन्हा से शादी करने के बाद क्या जहीर इकबाल ने अपनी पत्नी को एक लग्जरी गिफ्ट दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 08:04 PM
हमें फॉलो करें

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी कर ली है। हालांकि दोनों की शादी से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया अब भी वायरल हो रहे हैं। सोनाक्षी और जहीर शादी के बाद रिसेप्शन के लिए एक गाड़ी से आए थे। दोनों का इस दौरान का वीडियो आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर। अब इसको लेकर एक नई खबर सामने आई है।

जहीर ने गिफ्ट ���ी गाड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी और जहीर जिस गाड़ी में आए थे वो थी बीएमडब्लू। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर ने इस गाड़ी को सोनाक्षी को गिफ्ट किया है। इस इलेक्ट्रिक लग्जरी सीडान की कीमत 2 करोड़ है। हालांकि यह खबर कितनी सच है इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं।

रजिस्टर मैरिज हुई

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने ना तो हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लिए और ना ही निकाह किया। दोनों ने सिंपल रजिस्टर वेडिंग की जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे। हालांकि रजिस्टर वेडिंग से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी का कन्यादान किया। इस दौरान की फोटो भी सामने आई है।

सोनाक्षी का मैसेज

सोनाक्षी ने अब रिसेप्शन की अपनी नई फोटोज शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने लिखा, 'क्या दिन था। प्यार, हंसी, साथ, एक्साइटमेंट, दोस्तों का सबका सपोर्ट, परिवार और टीम। ऐसा लगा जैसे पूरी यूनिवर्स 2 लोगों के लिए साथ आ गई जो प्यार में थे और वो सब दिया जो वे चाहते थे। जिसकी हमेशा से उन्हें उम्मीद थी और जिसके लिए उन्होंने प्रार्थना की थी। अगर यह भगवान का आशीर्वाद नहीं तो हमें नहीं पता क्या है। हम दोनों सच में एक-दूसरे को पाकर धन्य हैं और इतना प्यार जो हमें प्रोटेक्ट कर रहा है।'

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें