Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Armaan Malik Wives Kritika And Payal Were Enemy Than One Day They Sat Together And Clear Things

Bigg Boss Ott 3 : एक-दूसरे के दुश्मन थे पायल और कृतिका, देते थे गाली, कहा-एक दिन फिर तीनों ने साथ में...

बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नी पायल और कृतिका साथ आए हैं। तीनों साथ में अच्छा गेम खेल रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 07:13 PM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका के साथ आए हैं। शो में तीनों के आने पर सोशल मीडिया पर काफी डिस्कशन हो रहा है। वहीं तीनों अपनी स्टोरी बार-बार शो में डिस्कस करते नजर आ रहे हैं। अब कृतिका ने बताया कि कैसे जब अरमान से उनकी शादी हुई थी तब उनके साथ क्या हुआ था। इतना ही नहीं वह बताती हैं कि आखिर लोग कैसे उन्हें भड़काते थे।

गलती महसूस हुई, परिवार तोड़ दिया

दरअसल, हाल के एपिसोड में सना, पायल से पूछती हैं कि जब उन्हें अरमान और कृतिका की शादी के बारे में पता चला तो उनका क्या रिएक्शन था। इस पर पायल ने कहा कि शुरू में तो मुझे पता ही नहीं चला कि हुआ क्या। लेकिन तभी कृतिका बोलती हैं कि अगर वह पायल की जगह होतीं तो वह भी बुरा मान जाती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि उनसे बड़ी गलती हुई है। उन्होंने एक छोटे परिवार को तोड़ दिया था।

कृतिका ने आगे कहा, 'मैं यह सब इसलिए नहीं कह रही क्योंकि आप सब यहां बैठे हैं। हमने बहुत कोशिश की इस रिश्ते को तोड़ने के लिए। मुझे लगा मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी एक छोटी सी फैमिली को बर्बाद कर दिया।'

एक-दूसरे को देते थे गाली

पायल फिर बताती हैं कि शुरू में उनका और कृतिका का अच्छा रिश्ता नहीं था। उन्होंने कहा, 'उस टाइम मेरी और इसकी ऐसी थी कि ना मैं इसे देख सकती थी और ना ये मुझे। हम दोनों एक-दूसरे के इतने बुरे दुश्मन थे। हम दोनों फोन पर एक-दूसरे को गालियां दे रहे थे। ऐसा नहीं है कि हम एक-दूसरे से पहले से प्यार करते थे। हमने ये रिश्ता बनाया है। अब ऐसा सीन है अरमान हमसे लड़ सकते हैं, लेकिन हम एक-दूसरे से लड़ नहीं सकते हैं।'

कैसे चीजें हुईं ठीक

कृतिका आगे बताती हैं कि लोग हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ जहर घोलते थे। कोई पायल को कहता था कि तेरा पति तुझसे छीन लेगी। मुझे किसी ने कहा कि इसका तो पति है तुझे हमेशा दबा के रखेगी ये वो। तू दूसरी पत्नी है तुझ पर हमेशा थप्पा रहेगा। इसको अलग-अलग बातें बोली। ऐसा डेढ़ साल तक चलता रहा। इसके बाद तीनों ने 2 दिन तक लंबी बात की। सारी मिसअंडरस्टैंडिंग के बाद कृतिका को समझ आया कि तीनों के पास एक-दूसरे के अलावा कोई नहीं है। जब सारी चीजें क्लीयर हुई फिर धीरे-धीरे ये बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें