Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Alert for Train passengers not book someone else rail ticket with your IRCTC ID you may go to jail check this rule

Alert: भूलकर भी नहीं करें अपनी IRCTC ID से किसी और के लिए Train Ticket बुक, वरना जा सकते हैं जेल

IRCTC Ticket Booking Rule: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने के लिए IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो इस नियम के बारे में जरूर जान लें। IRCTC आईडी से किसी और टिकट बुक करता है तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना या 3 साल की जेल हो सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 06:13 PM
हमें फॉलो करें

IRCTC Ticket Booking Rule: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने के लिए IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो इस नियम के बारे में जरूर जान लें। ज्यादातर लोग अपने ही IRCTC अकाउंट से किसी के लिए ट्रेन की टिकट बुक कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको परेशानी में डाल सकता है। आज हम आपको IRCTC के इस नियम के बारे में ही बता रहे हैं:

 

हो सकती 3 साल की जेल और 10 हजार रुपए का फाइन

IRCTC अकाउंट से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए ट्रेन टिकट बुक करना जुर्म है। रेलवे एक्ट सेक्शन 143 के अनुसार किसी और के लिए ट्रेन का टिकट केवल वहीं शख्स बुक कर सकता है जिसे ऑफिशियली ये काम दिया गया हो।

 

अगर कोई नॉर्मल व्यक्ति अपनी पर्सनल IRCTC आईडी से किसी और टिकट बुक करता है तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना या 3 साल की जेल हो सकती है। अपनी नार्मल IRCTC आईडी से आप केवल अपने ब्लड रिलेशन और सेम सरनेम वाले लोगों की ही टिकट बुक कर सकते हैं।

 

नार्मल IRCTC ID से महीने में 24 टिकट ही किये जा सकते हैं बुक

आपको बता दें कि एक IRCTC ID से महीनेभर में 24 टिकट तक बुक किये सकता है। ध्यान दें ये भी आप तब ही कर सकते हैं जब आपकी यूजर आईडी आपके आधार कार्ड से लिंक होगी। अगर आपकी यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है तो आप महीनेभर में केवल 12 टिकट तक ही बुक कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें