Hindi Newsवीडियो देश बीजेपी सांसद ने टोका तो दे दिया कर्रा जवाब! शपथ लेते ही चंद्रशेखर हुए फायर

बीजेपी सांसद ने टोका तो दे दिया कर्रा जवाब! शपथ लेते ही चंद्रशेखर हुए फायर

Prashant MahtoDelhiTue, 25 Jun 2024 08:57 PM

18वीं लोकसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया है हले सत्र के दिन पीएम मोदी उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों समेत अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली इसके बाद लोकसभा के बाकी सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई ऐसे में संसद सत्र का दूसरे दिन भी सांसदों को शपथ दिलाई गई यूपी के 80 सांसदों की बारी सत्र के दूसरे दिन आई इस दौरान नगीना लोकसभा सीट से जीत कर पहली बार संसद पहुंचे चंद्रशेखर ने भी शपथ ली शपथ के दौरान कुछ ऐसा हुआ की चंद्रशेखर ने सदन में अपने तीखे तेवर दिखा...