फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटविदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने राशिद खान से वीडियो कॉल पर की बात, अफगानिस्तान क्रिकेट ने शेयर की वीडियो

विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने राशिद खान से वीडियो कॉल पर की बात, अफगानिस्तान क्रिकेट ने शेयर की वीडियो

विदेश मंत्री आमिर खान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान राशिद खान से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी है। अफगानिस्तान बोर्ड ने वीडियो शेयर किया है।

विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने राशिद खान से वीडियो कॉल पर की बात, अफगानिस्तान क्रिकेट ने शेयर की वीडियो
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 25 Jun 2024 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने मंगलावर को अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान से वीडियो कॉल पर बात की और टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अफगानिस्तान ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। जारी टूर्नामेंट में राशिद खान के नेतृत्व वाली टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हरा चुकी है। 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तालिबान के विदेश मंत्री द्वारा राशिद खान से बात करने का एक वीडियो शेयर किया है, जो बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच के बाद मैदान पर मौजूद थे। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न शानदार अंदाज में मनाया। मैच जीतने के बाद विनिंग परेड के दौरान हेड कोच जोनाथन ट्रॉट को अपने कंधों पर उठा लिया। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने टीम बस में अपने बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो चैंपियन गाने पर डांस भी किया। 

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का मानना है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराने के बाद पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना बहुत बड़ी उपलब्धि है जिससे स्वदेश में युवा खिलाड़ी प्रेरित होंगे। 2017 में ही आईसीसी के पूर्ण सदस्य बने अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रचा।

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद स्वदेश में आफगानिस्तान की एतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए प्रशंसकों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।  इस उपलब्धि के साथ अफगानिस्तान ने दिखाया कि उन्होंने सफेद गेंद के प्रारूपों में कितनी प्रगति की है। पिछले साल के एकदिवसीय विश्व कप में उन्होंने गत चैंपियन इंग्लैंड और पूर्व चैंपियन श्रीलंका तथा पाकिस्तान को हराया था। टी20 विश्व कप में भी टीम ने शानदान प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराया।