फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News महाराष्ट्रशरद पवार के सांसद से मिलने पहुंचा गैंगस्टर, बवाल के बाद पार्टी ने मांगी माफी

शरद पवार के सांसद से मिलने पहुंचा गैंगस्टर, बवाल के बाद पार्टी ने मांगी माफी

अहमदनगर से निर्वाचित सांसद नीलेश लंके से मिलने हिस्ट्रीशीटर गजनन मारने पहुंचा था। इसको लेकर बवाल हुआ तो पार्टी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

शरद पवार के सांसद से मिलने पहुंचा गैंगस्टर, बवाल के बाद पार्टी ने मांगी माफी
Ankit Ojhaएजेंसियां,मुंबईSat, 15 Jun 2024 07:33 AM
ऐप पर पढ़ें

अहमदनगर से चुने गए एनसीपी (शरद पवार) के सांसद नीलेश लंके और गैंगस्टर गजानन मार्ने की मुलाकात के बाद बवाल खड़ा हो गया है। इसके बाद शरद पवार की पार्टी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ गई। एनसीपी विधायक रोहत पवार ने सफाई देते हुए कहा कि लंके और मार्ने के बीच मुलाकात पूर्व नियोजित नहीं थी। संयोगवश पुणे के उनके आवास पर मारने से मुलाकात हो गई। उन्होंने कहा कि लंके का मारने से मिलना उचित नहीं था। इसलिए मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर माफी मांगता हूं। 

इस मामले में लंके ने खुद भी माफी मांगी है। वहीं रोहित पवार ने कहा कि लंके को इस बात का पता नहीं था कि मार्ने कौन है। आगे से पार्टी इस बात को लेकर सावधान रहेगी कि नेताओं से कौन मुलाकात कर रहा है। बता दें कि शुक्रवार को लंके कई पार्टी नेताओं से मुलाकात करने अपने पुणे आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मारने के बैकग्राउंड के बारे में पता नहीं था। मारने ने लंके को बधाई भी दी थी। 

मार्ने और लंके की मुलाकात का वीडियो वायरल होने लगा। अजित  पवार की एनसीपी ने भी लंके पर तंज कसा। एनसीपी के प्रवक्ता अमोल मितकारी ने कहा, क्या मारने से मुलाकात करके लंके लोकसभा चुनाव में मदद करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। क्या मारने ने बारामती सीट और अहमदनगर लोकसभा सीट पर शरद पवार की मदद की थी। जब पार्थ पवार ने मारने से मुलाकात की थी तब शरद पवार ने खिंचाई कर दी थी। अब क्या शरद पवार लंके पर कार्रवाई करेंगे। 

बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पुणे के जो कुख्यात आपराधिक गैंग हैं उनमें से एक गजानन मारने का भी है। वह दो हत्याओं के मामले में तीन साल जेल में रहा। हालांकि बाद में उसेबरी कर दिया गया। बरी होने के बाद भी उसके समर्थकों ने सड़क पर बड़ा जुलूस निकाला था। मार्ने के लोगों ने लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की थी।