ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRपेड़ों की कटाई पर बढ़ा बवाल, सौरभ भारद्वाज ने झूठ गिनवा कहा- एलजी ने दिए थे आदेश

पेड़ों की कटाई पर बढ़ा बवाल, सौरभ भारद्वाज ने झूठ गिनवा कहा- एलजी ने दिए थे आदेश

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि DDA की ईमेल से साफ़ है कि इन पेड़ों को काटने की इजाज़त थी। DDA के अधिकारियों को मालूम था कि इन 1100 पेड़ों को काटने की इजाज़त इनके पास नहीं है

पेड़ों की कटाई पर बढ़ा बवाल, सौरभ भारद्वाज ने झूठ गिनवा कहा- एलजी ने दिए थे आदेश
Nishant Nandanलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 25 Jun 2024 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में 1000 से ज्यादा पेड़ों की कटाई का मुद्दा अब तूल पकड़ चुका है। रिज क्षेत्र में अंधाधुंध 1,100 पेड़ काटे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने DDA को जमकर लताड़ लगाई और यह स्पष्ट तौर पर बताने के लिए कहा है कि क्या यह पेड़ उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर काटे गए थे? इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी से सोमवार को इस्तीफा भी मांगा था। अब मंगलवार को भी आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर जमकर जुबानी हमला बोला और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला है। 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि DDA की ईमेल से साफ़ है कि इन पेड़ों को काटने की इजाज़त थी। DDA के अधिकारियों को मालूम था कि इन 1100 पेड़ों को काटने की इजाज़त इनके पास नहीं है। इसको लेकर कोर्ट में झूठ बोला गया। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि इस झूठ का खुलासा भी DDA के एक अधिकारी के ईमेल में होता है। इस ईमेल में लिखा हुआ है कि एलजी साहब वहां गये थे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन पेड़ों को पहले ही काटा गया था लेकिन अब ये लोग कोर्ट में पेड़ काटने की इजाजत लेने पहुंच गए और ये लोग पकड़े गए। इसमें डीडीए फंस गया। 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की गई है। जिन पेड़ों को पहले ही गैरकानूनी ढंग से काट दी गई उन पेड़ों को काटने के लिए परमिशन मांगा गया। लेकिन इनकी चोरी पकड़ी गई। कोर्ट ने परमिशन नहीं दी। सोमवार को कोर्ट के अंदर केंद्र सरकार के वकीलों ने दोबारा झूठ बोला। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोर्ट में वकीलों ने कहा कि लॉ ऑफिसर को मालूम ही नहीं था कि पेड़ों को काटने के लिए अनुमति की जरुरत है। दूसरी बात यह कि उन लोगों ने कहा कि 3 फरवरी को दिल्ली के उपराज्यपाल ने पेड़ों की कटाई वाली जगह नहीं बल्कि किसी और जगह का दौरा किया था।