ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरBihar ITI 2024 Result: बिहार आईटीआई 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

Bihar ITI 2024 Result: बिहार आईटीआई 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

BCECEB ने बिहार आईटीआईसीएटी (ITICAT) परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट में छात्रों के अंक और रैंक होगी

Bihar ITI 2024 Result: बिहार आईटीआई 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
Prachiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 25 Jun 2024 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आईटीआई), 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आईटीआई, 2024 की परीक्षा 9 जून को हुई थी। छात्रों के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 28 मई को उपलब्ध हो गए थे। 

आईटीआई की परीक्षा वे छात्र ही दे सकते हैं, जिन्होंने कक्षा दसवीं पास की हो या दसवीं कक्षा में पढ़ रहे हों। आईटीआई प्रोग्राम के लिए छात्रों का चयन बिहार आईटीआईसीएटी (ITICAT) की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। 

छात्र बिहार आईटीआईसीएटी (ITICAT) परीक्षा 2024 का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं- 
1.    सबसे पहले आपको बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा। 
2.    अब आपको होम पेज पर डाउनलोड सेक्शन में जाकर बिहार आईटीआईसीएटी (ITICAT) परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3.    लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बिहार आईटीआईसीएटी (ITICAT) परीक्षा 2024 रिजल्ट ‘रैंक कार्ड’ ओपन हो जाएगा।
4.    अब आपको लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी।
5.    इसके बाद आपको ‘शो रैंक’ पर क्लिक करना होगा। 
6.    अब आप की स्क्रीन पर आपका रैंक कार्ड आ जाएगा। जिसमें आपके स्कोर और रैंक दी होगी।
7.    अब आप अपने रैंक कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
8.    भविष्य के लिए अपने रैंक कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। 

बिहार आईटीआईसीएटी (ITICAT) 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया- 
जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। आईटीआई प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक है। 

काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ आवश्यक दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी लानी होगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद छात्रों को उनके द्वारा बिहार आईटीआईसीएटी (ITICAT) परीक्षा 2024 में प्राप्त अंकों और रैंक के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। 

Virtual Counsellor