ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरBTech JAC दिल्ली काउंसलिंग: पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट आज से शुरू, JEE Main स्कोर से होगा दाखिला

BTech JAC दिल्ली काउंसलिंग: पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट आज से शुरू, JEE Main स्कोर से होगा दाखिला

BTech : राजधानी के पांच प्रमुख शिक्षण संस्थानों में जेईई मेंस के आधार पर बीटेक के पहले राउंड का सीट अलाटमेंट आज से शुरू होगा। बुधवार को दाखिले के लिए ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) ने काउंसलिंग का प्र

BTech JAC  दिल्ली काउंसलिंग: पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट आज से शुरू, JEE Main स्कोर से होगा दाखिला
Anuradha Pandeyप्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीThu, 27 Jun 2024 05:50 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के पांच प्रमुख शिक्षण संस्थानों में जेईई मेंस के आधार पर बीटेक के पहले राउंड का सीट अलाटमेंट आज से शुरू होगा। बुधवार को दाखिले के लिए ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) ने काउंसलिंग का प्रारूप और अन्य जानकारियां साझा कीं।

पहले राउंड के तहत आए परिणामों के बाद अभ्यर्थी संबंधित संस्थानों में 28 जून को पहुंच कर अपने प्रमाणपत्रों को प्रस्तुत कर दाखिला ले सकेंगे। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) इस बार नोडल संस्थान है और यही इसको आयोजित कर रहा है। संबंधित जानकारी अभ्यर्थी जैक की वेबसाइट https//jacdelhi.admissions.nic.in/ से प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली सरकार के अधीन कार्यरत पांचों शिक्षण संस्थानों में छह हजार से अधिक सीटों पर दाखिला प्रक्रिया होगी। इनमें दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फीसदी और बाहरी अभ्यर्थियों के लिए 15 फीसदी सीट आरक्षित हैं।

राउंड तिथि

पहला 27 जून

दूसरा जुलाई

तीसरा 11 जुलाई

चौथा 16 जुलाई

पांचवां 23 जुलाई

स्पॉट 27 जुलाई

(फिजिकल स्पॉट राउंड 29 जुलाई से 1 अगस्त तक)

इन प्रमाणपत्रों की आवश्यकता

● जेईई मेंस का परिणाम

● 12वीं या उसके समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका

● जन्म प्रमाण के रूप में हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा का प्रमाण पत्र

जेईई मेंस परिणाम आने के बाद ज्वाइंट काउंसलिंग होगी

● दिल्ली टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू)

● इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन (आईजीडीटीयूडब्यू)

● इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी दिल्ली)

● नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी (एनएसयूटी)

● दिल्ली स्किल एंड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसयूई)

पिछले साल जेईई मेन में सीआरएल रैंक 60 हजार तक हासिल करने वालों को सीट एक्सेप्टेंस व फीस भुगतान के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए बुलाया गया था।

जैक दिल्ली काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल, पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, फीस और प्रक्रिया की डिटेल्स इंफोर्मेशन बुलेटिन में दी जाएगी। जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के लिए इंफोर्मेशन बुलेटिन जल्द ही jacdelhi.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा। पिछले साल, काउंसलिंग पांच रेगुलर राउंड में की गई थी। इसके बाद संस्थानों में स्पॉट एडमिशन राउंड हुए।

Virtual Counsellor