फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटनौ रन, लास्ट विकेट फिर आया ड्वेन ब्रावो का सीक्रेट मैसेज...मुस्ताफिजुर रहमान को ऐसे फंसाया

नौ रन, लास्ट विकेट फिर आया ड्वेन ब्रावो का सीक्रेट मैसेज...मुस्ताफिजुर रहमान को ऐसे फंसाया

AFG vs BAN Dwayne Bravo: सुपर एट के बेहद अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर ली। इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त खेल दिखाया। लेकिन गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो का रोल भी अहम रहा।

नौ रन, लास्ट विकेट फिर आया ड्वेन ब्रावो का सीक्रेट मैसेज...मुस्ताफिजुर रहमान को ऐसे फंसाया
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 25 Jun 2024 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

AFG vs BAN Dwayne Bravo: सुपर एट के बेहद अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर ली। इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त खेल दिखाया। लेकिन इसके साथ ही गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो का रोल भी काफी अहम रहा। ब्रावो ने आखिरी विकेट से पहले मैदान पर एक खास संदेश भेजा। इस संदेश पर अमल करके नवीन उल हक ने मुस्ताफिजुर रहमान का विकेट चटका दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास बना दिया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए चार-चार विकेट चटकाते हुए बंगलादेश को 17.5 ओवर में 105 रन पर ढेरकर मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया को भी विश्वकप से बाहर कर दिया है।

ऐसे बनाया प्लान
बांग्लादेश की टीम को नौ रनों की जरूरत थी, जब उनका नौवां विकेट गिरा। नौवें विकेट के रूप में तस्कीन अहमद नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद अगले बल्लेबाज के रूप में मुस्ताफिजुर रहमान मैदान में उतरे। ठीक इसी वक्त अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाज फजल हक फारुकी को अपने पास बुलाया। उन्होंने मुस्ताफिजुर के लिए फारुकी को कुछ समझाया और मैदान पर भेजा। इसके बाद फारुकी ने आकर यह रणनीति कप्तान राशिद खान को बताई। राशिद खान ने बॉलिंग मार्क पर जा रहे नवीन उल हक से इसके बारे में बात की और इसके बाद प्लान में अमल करने को तैयारी हो गए। इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान के लिए लेग गली में फील्डर तैनात कर दिया गया। नवीन उल हक ने अगली गेंद मुस्ताफिजुर के पैड पर की और वह एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। 

कोहली-धोनी की लिस्ट में पहुंचे रोहित, ताबड़तोड़ बैटिंग से बनाया मुकाम
रुक नहीं सके बल्लेबाज

गौरतलब है कि 116 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 23 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिये। तंजिद हसन (शून्य), कप्तान नजमुल शांतो (5) और शाकिब अल हसन (शून्य) पर आउट हुये। सौम्य सरकार (10), मौ. तोहीद हृदोय (14), महमुदउल्लाह (6) और रिशाद हुसैन (0) को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। लिटन कुमार दास ने सर्वाधिक नाबाद (54) रन बनाये। बंगलादेश के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। नवीन उल हक ने पहले तस्किन अहमद बोल्ड और फिर मुस्तफिरजुर रहमान को पगबाधा आउटकर बंगलादेश की पारी को 17.4 ओवर में 105 रन पर समेट दिया।