Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPrince Narula To Become Father Announce Wife Yuvika Chaudhary Pregnancy Says Tum Ab No 2 Par

प्रिंस नरूला बनने वाले हैं पापा, प्रेग्नेंट युविका चौधरी को बोले- याद रखना तुम नंबर 2 पर आने वाली हो

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अब पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट शेयर की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 10:23 PM
हमें फॉलो करें

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं। प्रिंस और युविका ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दोनों ने बड़े ही खास तरीके से इस खबर को शेयर किया है। पहली फोटो में दो गाड़ियां रखी हैं, एक बड़ी और एक छोटी। इसके बाद दूसरी फोटो में दोनों गाड़ी के आगे प्रिंस खड़े हैं।

युविका को कहा आप दूसरे नंबर पर

फोटोज शेयर करने के साथ प्रिंस ने लिखा है, 'हैल्लो सभी को। मुझे नहीं पता अपनी फीलिंग्स को कैसे शेयर करूं क्योंकि हम बहुत खुश भी हैं और सेम टाइम पर नर्वस भी हैं। भगवान को थैंक्यू भी है और पैरेंट्स के लिए सुपर एक्साइटेज भी हैं क्योंकि प्रीविका का बेबी आने वाला है बहुत जल्द। अब सब उसके लिए हो जाएगा। बेबी युविका चौधरी अब तुम दूसरे नंबर पर आओगे मेरे पैरेंट्स के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा क्योंकि हमारी लाइफ का जो सेंटर होने वाला है या वाली है। मैंने जितनी भी मेहनत की है वो सब उसके लिए है।'

थैंक्यू भी बोला

प्रिंस ने आगे लिखा, 'जैसे हमारे मां-बाप ने हमें पाला था, अब हम प्रेग्नेंट हैं तो हम हर इमोशन को एंजॉय कर रहे हैं। हर स्कैन को जीने वाले स्कैन को देखकर रोने वाले और घर आकर उसके बारे में बात कर-कर के हंसने खुश होने वाले रहे हैं। भगवान का शुक्राना जिसने हर खुशी दी है हमें। थैंक बेबी मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। अब इस गिफ्ट के साथ हमारे पैरेंट्स दोबारा पैरेंट्स बन जाएंगे। मुझे इंतजार है उस पल के लिए जब उसके दादा-दादी, नाना-नानी इसको बड़ा करेंगे। तुम उसे अंग्रेसी सिखाना और मैं पंजाबी और हिन्दी। आई लव यू और याद रखना थोड़े दिन बाद तुम नंबर 2 पर आओगे।'

 

बता दें कि प्रिंस और युविका ने साल 2018 में शादी की थी। शादी के लगभग 6 साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें