फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News मध्य प्रदेशएमपी के हरदा में असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी, प्रशासन के छूटे पसीने

एमपी के हरदा में असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी, प्रशासन के छूटे पसीने

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को ठीक कराया।

एमपी के हरदा में असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी, प्रशासन के छूटे पसीने
Krishna Singhलाइव हिन्दुस्तान,हरदाMon, 24 Jun 2024 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस घटना को लेकर हिन्दू वादी संगठनों ने आक्रोश जताया है। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल चल रही है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम आमासेल के पास खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर से खंडित किया गया। सोमवार को सुबह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित देखा तो पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि किसी अज्ञात आरोपी ने प्रतिमा पर पत्थर मारकर उसे खंडित कर दिया है। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओपी और तहसीलदार के साथ पुलिस टीम पहुंची। हिंदू संगठनों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सिराली तहसीलदार आरके झरबड़े ने बताया कि मंदिर में मूर्ति का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया है। इसको ठीक करा दिया गया है। चूंकि मंदिर गांव से दूर नदी के किनारे है इसलिए ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर फेंसिंग करने का निर्णय लिया है। 

इस घटना पर शिरली थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा। 

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव