ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशस्टूडेंट ने बनाई हार्ट की ऐसी तस्वीर, लोग हो रहे हैं लोटपोट, वीडियो वायरल

स्टूडेंट ने बनाई हार्ट की ऐसी तस्वीर, लोग हो रहे हैं लोटपोट, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देख कर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे। एक छात्र ने हार्ट की तस्वीर बनाकर उस पर लेवलिंग तो किया, पर इसमें हार्ट चैंबर्स की जगह लड़कियों के नाम लिख दिए।

स्टूडेंट ने बनाई हार्ट की ऐसी तस्वीर, लोग हो रहे हैं लोटपोट, वीडियो वायरल
Jagriti Kumariहिंदुस्तान टाइम्स,नई दिल्लीTue, 25 Jun 2024 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देख कर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे। एक छात्र ने हार्ट यानी इंसानी दिल की तस्वीर बनाकर उस पर लेवलिंग तो किया, पर इसमें हार्ट चैंबर्स की जगह लड़कियों के नाम लिख दिए। अधिकतर लोग यह मानेंगे कि स्कूल में मानव हृदय का चित्र बनाने में उन्हें कठिनाई होती थी और यदि विकल्प दिया जाता था तो हम हमेशा परीक्षा में दूसरे सवाल बनाने की कोशिश करते थे। हालांकि, एक स्टूडेंट ने इस चुनौती का सामना किया। इसका उत्तर देने के लिए वह कुछ ज्यादा ही ईमानदार बन गया। इसका एक स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर घूम रहा है, जिसे देख कर लोग लोटपोट हो रहे हैं। 

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक सवाल में बच्चों को इंसानी दिल की तस्वीर बनाकर उसके कार्यों के बारे में बताने को कहा गया है। इसके जवाब में एक छात्र ने हृदय के चैंबर के नाम बताने के बजाय लड़कियों के नाम - हरिता, प्रिया, पूजा, नमिता और रूपा लिख दिए । वह यहीं नहीं रुका और लड़कियों से जुड़े दिल के विभिन्न हिस्सों के फंक्शन के बारे में भी बताने लगा। प्रिया के लिए उसने लिखा कि “वह हमेशा उससे चैट करती रहती थी और वह उसे पसंद करता था।” उसने रूपा को बहुत "सुंदर और प्यारी" बताया। वह उसे स्नैपचैट पर मैसेज करती थी। नमिता उस छात्र की पड़ोसी है जिसके "लंबे बाल और बड़ी आंखें" हैं। वह भी उसके दिल में एक जगह रखती है। जबकि हरिता उसके क्लास में पढ़ती है, जो उसके दाहिने आर्टियम में रहती है। वहीं पूजा उसकी पूर्व प्रेमिका है, जिसे वह भूल नहीं सकता। वह उसके दाहिने वेंट्रिकल में है।

13 मई को शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो 64.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और एक मिलियन से अधिक लाइक के साथ वायरल हो रहा है। कई लोगों ने वीडियो के कमेंट सेक्शन मजेदार रिएक्शन भी दिए। एक यूजर ने लिखा, "कम से कम वह जानता है कि दिल में चार चैंबर होते हैं।"  एक अन्य यूजर ने कहा, "भाई अपने एक्स को भूलने की कोशिश कर रहा है।" एक दूसरे यूजर ने कहा,"इतनी सारी लड़कियों को दिल में रखोगे तो हार्ट अटैक आएगा ही।"