ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशमौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी खुशखबरी, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब भरेगी फर्राटा; टॉप-5 न्यूज

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी खुशखबरी, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब भरेगी फर्राटा; टॉप-5 न्यूज

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कांग्रेस से अपील की कि वह लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दबाव नहीं डाले, क्योंकि पीठासीन अधिकारी किसी पार्टी से संबंधित नहीं होता है।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी खुशखबरी, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब भरेगी फर्राटा; टॉप-5 न्यूज
Niteesh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 25 Jun 2024 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

साल 1975 में आज ही के दिन देश में आपातकाल लगाए जाने को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को घेर रही है। बीजेपी नेताओं ने 25 जून 1975 के दिन को ‘काला दिवस’ करार दिया। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को 'जय संविधान' का संदेश दिया है। वहीं, भीषण गर्मी के प्रकोप से जल्द ही राहत मिलने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...

ED की नीयत पर सवाल उठाना गलत; केजरीवाल पर फैसले में HC ने कही बड़ी बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल तिहाड़ जेल में ही रहना होगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर रोक लगा दी है। केजरीवाल को मिली जमानत के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और रिहाई पर रोक लगाने की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर...

आपातकाल पर घेर रही BJP को राहुल-अखिलेश का जय संविधान
साल 1975 में आज ही के दिन देश में आपातकाल लगाए जाने को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को घेर रही है। बीजेपी नेताओं ने 25 जून 1975 के दिन को ‘काला दिवस’ करार दिया। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को 'जय संविधान' का संदेश दिया है। दरअसल, दोनों नेताओं ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। पढ़ें पूरी खबर...

पहली वंदे भारत स्लीपर जल्द भरेगी फर्राटा
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की ओर से जल्द ही देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक भारत को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिल सकती है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन दिल्ली और मुंबई के बीच फर्राटा भरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस ट्रेन का शुभारंभ किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

छतरी निकाल लीजिए, आज से कई राज्यों में बरसेंगे बदरा
भीषण गर्मी के प्रकोप से जल्द ही राहत मिलने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। ऐसे में अगले 3-4 दिनों के बीच पश्चिम, मध्य व पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बदरा बरस सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

स्पीकर का कैंडिडेट उतारते ही विपक्ष को झटका
लोकसभा स्पीकर के चुनाव में विपक्ष ने अपना कैंडिडेट उतार दिया है। बुधवार को चुनाव है और उसके लिए INDIA अलायंस के उम्मीदवार के तौर पर के. सुरेश ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इसके कुछ घंटे बाद ही अलायंस को करारा झटका लगा है। INDIA गठबंधन का हिस्सा रही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने इस पर अलग रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...